50 और 500 रुपए के नोट का मेकओवर करने के बाद अब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया 10 रुपए के नए नोट लेन वाला है।बतादे पिछली साल नोटेबंदी के बाद 2000 और 500 के नए नोट भी जारी किये थे।
खबरों के मुताबिक 10 रूपये के नए नोट भी महात्मा गाँधी सीरीज के अन्तर्ग्रत आएंगे और उनका रंग चोक्लेटी ब्राउन होगा नोटों पर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर लगी होगी,यह भी 10 के नोट में नया बदलाब होगा।
Third party image reference
यह भी कहा जा रहा है,आर बी आई ने पहले ही 1 अरब नोट छाप लिए है।और बो जल्द ही चलन में भी आजायेंगे।
10 रूपये के नए नोट भी महात्मा गाँधी सीरीज के अन्तर्ग्रत आएंगे और उनका कलर चोक्लेटी ब्राउन होगा,इस मामले के जानकारों के सूत्र के मुताबिक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया अभी तक 10 रूपये के नोट की अभी तक 1 बिलियन की छपाई भी कर चूका है।
Third party image reference
old note
बतादे जो इस वक्त 10 रूपये के नोट चल रहे है उनका डिज़ाइन 2005 मई बदला गया था,इन नोटों पे महात्मा गाँधी की तस्वीर है,वही पीछे बाघ हाथी और गेंडा की मिली जुली हुई तस्वीर है।
जो नए नोट जारी होंगे उनके नंबर लिखने के तरीके में भी बदलाब किये जा सकते है।नए नोटों में नंबर बढ़ते हुए क्रमो में हो सकते है।
जानकारी अच्छी लगी होतो फोलोव करे और लाइक कमेंट करना ना भूले।
0 Comments