सो रुपये का नया नोट जल्द जारी होगा.नोट का रंग लैवेंडर है,आरबीआई ने नए नोट का डिजाइन जारी कर दिया है.नोट के पीछे रानी की वाव यानी क‍ि बावड़ी को दर्शाया गया है. खबरों की मानें तो अगले महीने तक नया नोट मार्केट में आ सकता है. नोट की प्रिंटिंग शुरू हो चुकी है. इस नोट का कनेक्शन गुजरात से है. नोट के पीछे बनी रानी की वाव गुजरात के पाटन गांव में है. ये बावड़ी सरस्वती नदी के किनारे पर स्थित है. रिजर्व बैंक ने अब तक दस, पचास, दो सो, पांचसो और दो हजार रुपये के नए नोट जारी किए हैं।

Third party image reference

Third party image reference
आइए जानते हैं सो रुपये के नए नोट में छपी रानी की वाव में क्या खास है।

Third party image reference
रानी की वाव का निर्माण ग्यारह वीं शताब्दी में किया गया था. रानी की वाव यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है. इस बावड़ी को सोलंकी साम्राज्य के समय बनाया गया था. ये बावड़ी सरस्वती नदी से जुड़ी हुई है. बावड़ी के नीचे एक छोटा द्वार है, जिसके भीतर तीस किलोमीटर की एक सुरंग भी है, लेकिन फ़िलहाल इस सुरंग को मिटटी और पत्‍थरों से ढक दिया गया है।

दोस्तों अगर हमारा पोस्ट आपको पसंद आया तो जरूर लाइक करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे,हम प्रतिदिन ऐसे ही मज़ेदारद पोस्ट लाते रहते है।