आप अपनी तस्सली के लिए नोट को ध्यान से देखते है की नोट असली है या नकली है।नोट की एक और गाँधी जी होते है और दूसरी और कोई तस्वीर।क्या कभी आपने सोचा है की ये दूसरी तस्वीर क्या है किसकी तस्वीर है या कहा की है नहीं ना तो चलिए आज हम आपको बताते है इन तस्वीरो के बारे में|
Third party image reference
तो सबसे पहले बात हम 20 रूपये की करते है।
जैसे की आपने 20 रूपये के नोट की पीछे की तस्वीर को तो देखा ही है,जिसमे एक तरफ गाँधी जी है और दूसरी तरफ आपको एक खूबसूरत आइलैंड दिखता है,क्या आप जानते है ये आइलैंड कोनसा हे और कहा का है। ये है बंगाल की खाड़ी और अण्डमान सागर के जॉइंट पे स्थित अण्डमान निकोबार द्वीप समूहों में से रोस आइलैंड है।
Third party image reference
अब आप ऊपर की तस्वीर और 20 रूपये के पीछे की तस्वीर के नोट को मिलान कीजिये आपको यकीन आजायगा की हम सही बता रहे है,अगर अब भी कोई कसार रह गयी होतो समय निकाल कर छूटहियों में अण्डमान निकोबार के रोज आइलैंड घूम आईये।
Third party image reference
घूमना भी हो जायगा और जांनकारी भी मिल जायगी।
दोस्तों ऐसी ही मज़ेदार जानकारी के लिए हमे फॉलो कीजिये,लिखे कीजिये और कम्मेंट करना न भूले।
0 Comments