इन दिनों एक खबर तेजी से फेल रही है की भारतीय रिज़र्व बैंक यानि आर बी आई ने तीन सो पचास रूपये का नोट जारी किआ है।सोशल मीडिया में तीन सो पचास रूपये के नोट की फोटो भी शेयर की जा रही है।
Third party image reference
सोशल मीडिया में ये खबर तेजी से फेल रही है की आर बी आई ने तीन सो पचास रूपये का नोट जारी कर दिया है,हालांकि यह तस्वीर जाली है मतलब फर्जी तरीके से बनाई गयी है,मगर अभी तक यह पता नहीं चला है की इसे किसने बनाया है और यह सोशल मीडिया में कैसे पहुंची।
Third party image reference
इसके बाबजूद जिसके पास भी ये मैसेज आरहा है बिना इसकी सचाई को जाने इस तस्वीर और मैसेज को आगे फ़ावर्ड कर रहा है। यदि आपके पास भी ऐसा सन्देश आता है तो सावधान रहे की नाटो की यह तस्वीर सच्ची नहीं है और न ही ये खबर सत्यापित है।
Third party image reference
आर बी आई ने जल्दी में ही दो सो और दो हज़ार का नया नोट जारी किआ है इसके अलावा पहले से मोजूद बीस,दस और पचास के नोट को दोवारा डिज़ाइन कर उन्हें दोवारा जारी किआ गया है।
आर बी आई ने अभी तक तीन सो पचास के नोट को जारी करने के बारे में कोई आदिकारीर घोसणा नहीं की है|
0 Comments