एप्पल के सालाना इवेंट के मौके पर कंपनी के प्रमुख टिम कुक ने एप्पल के फोन के साथ-साथ एप्पल वाच भी लांच किया।
Third party image reference
Third party image reference
एप्पल आई फोन द्वारा लांच तीसरा फोन एप्पल आई फ़ोन XR है. यह एप्पल आई फ़ोन दूसरे फोन से अलग है. कंपनी ने इसे तीन मेमोरी ऑप्शन के साथ लांच किया है. उपभोक्ताओं के लिए यह तीन अलग अलग मेमोरी में उपलब्ध होगा.जबकि इसकी कीमत 53000 रुपये से शुरू हो रही है. भारत में इन फोन्स की बिक्री 28 सिंतबर से शुरू की गई जा सकेगी.अगर आप चाहे तो इस फोन के लिए एडवांस बुकिंग करा सकते हैं. भारत में 28 सितंबर से फोन उपलब्ध होगा.यह फोन नॉच डिस्प्ले के साथ होगा. कंपनी ने इसे पांच रंगों में लांच किया है.
0 Comments