जी हां लेक्सस कंपनी ने भारत में उतारी एक नई लग्जरी एसयूवी जिसकी कीमत मात्र साठ के आसपास होगी और यह कई और लग्जरी एसीबी को टक्कर देगी|इस कार के दो वेरिएंट स्पोर्ट और लग्जरी को उतारा है यह गाड़ी जनवरी 2018 में भारत में लॉन्च होगी|इस कार की कीमत भारतीय बाजार में अनुमानित साठ लाख आपके आसपास हो सकती है|
Third party image reference
इस कार में ढाई लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है यह गाड़ी ऑडी और कई एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी |
0 Comments