हाल ही में आंध्रप्रदेश के रहने वाले 29 साल के संगीत कुमार ने ऐश्वर्या को अपनी माँ बताया था,संगीत का कहना है 1988 में ऐश्वर्या ने आई वि अफ के जरिये उसे जन्म दिया था।
Third party image reference
लेकिन अब संगीत का एक सच सामने आगया है,सबसे पहले आप ये जानिए उसका असली नाम संगीत नहीं है बल्कि आदिअड़े संदीप है,विज़ाग पुलिस ने एक बड़ा खुलासा और किआ है की अगर ऐश्वर्या आगे उसके खिलाफ पुलिस कम्प्लेन करती है तो वो कानूनी कार्यवाही में फस्स सकता है,इस मामले में जुड़े ऍम श्रीनिवास ने भी मीडिया से बात की उन्होंने टी औ आई से बात करके कहा अगर हमे उसके खिलाफ कोई कम्प्लेन मिलती है तो हम एक्शन जरूर लेंगे
Third party image reference
हमे ये भी पता चला है की इससे पहले संदीप ने अ आर रहमान का सिस्य होने का भी दावा किया था। पुलिस ने ये भी कहा अगर वो मानशिक रूप से अवयोग्य साबित हो जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करने की संभावना भोत कम हो जायगी।
इसके अलावा विशाखापट्नम अस्पताल के मानशिक रोग विसेसग्य राधा रानी से बात की गयी तो उन्होंने कहा ग्रनीतिकितय रोग से पीड़ित रोग अक्सर इस तरह से व्यहार करते है।
Third party image reference
ये भी पता चला है की संदीप अ पि रोड ट्रांसपोर्ट में काम कर रहे बस कंडक्टर का बेटा है,वो पढाई में बोहत अच्छा है पर साराब भी पीटा है।
अगर खबर लगी होतो लाइक करे फोलोव और कमेंट करना ना भूले।
धन्यबाद
0 Comments