माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स का बंगला वॉशिंगटन में है। वॉशिंगटन झील के पास मौजूद इस बंगले का नाम शानाडू है।जिसमें 7 बेडरूम, 24 बाथरूम, 6 किचन, स्विमिंग पूल, 2,300 स्क्वेयर फीट का रिसेप्शन हॉल और 2,500 स्क्वेयर फीट में जिम का इंतजाम किया गया है। खूबसूरत इंटीरियर के साथ यह बंगला आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है।

Third party image reference
1.हाईटेक हैं दीवार
बिल गेट्स के घर की दीवारें भी हाईटेक हैं। घर की दीवारों पर ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसे टच करके इसके आर्टवर्क को बदला जा सकता है। इसमें पहले से ही कई थीम्स और वॉल पेपर स्टोर किए गए हैं। जिन्हें गेट्स या उनके परिवार के लोग अपनी पसंद के हिसाब से बदलते रहते हैं। इसे तैयार करने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं।

Third party image reference
2.फ्लोरिंग में भी टेक का इस्तेमाल
इस घर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका फ्लोर दबाव को लेकर संवेदनशील है। किसी भी वक्त परिवार के सदस्य या फिर सुरक्षाकर्मी कदमों के दबाव से पता लगा लेते हैं कि घर में कौन मौजूद है।

Third party image reference

Third party image reference
3.पोर्टेबल टच पैड टीवी
घर की लाइट्स खुद-ब-खुद जलती और बुझती हैं। घर में लगे हुए स्पीकर में बजने वाला संगीत घर में मौजूद व्यक्ति को एक कमरे से दूसरे कमरे तक फॉलो करता है। पोर्टेबल टच पैड, टीवी सेट से लेकर एसी और लाइट्स सबकुछ नियंत्रित होता है। घर को देखने आने वाले लोगों के निरीक्षण के लिए उन्हें घर में घुसने से पहले एक माइक्रोचिप दी जाती है। ये चिप पूरे घर में सिग्नल भेजती है।

Third party image reference
4.स्विमिंग पूल के अंदर लगा है म्यूजिक सिस्टम
शानाडू में 60 फीट गहरा स्विमिंग पूल बनाया गया है। इस पूल की खास बात यह है कि इसमें पानी के अंदर म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ है। इसके साथ ही यहां एक लॉकर रूम बनाया गया है जिसमें 4 शावर और 2 बाथ टब हैं।

Third party image reference

Third party image reference
कैसा लगा आपको बिल गेट्स का घर कमेंट करके जरूर बताइयेगा और लाइक करना न भूले,और ऐसी ही मज़ेदार खबरों के लिए फोलोव कीजिये।