Third party image reference
चिल्लर जैसे थोड़ी बहुत से ज्यादा कोई लेना पसंद नहीं करता,बहुत सारे पैसों के लिए आपको चिल्लर दे दी जाए तो आपका दिमाग ही खराब हो जाएगा।अगर कोई आपको ₹10 की चिल्लर भी पकड़ा दे तो गिनने में आलस आने लगता है लेकिन जैसे भी हो थोड़ी बहुत तो चल ही जाती है पर जरा सोचिए अगर आपको लाखों रुपए की चिल्लर दे दी जाए,तो आप क्या करेंगे गिनने की कोशिश करेंगे या ऐसे ही रख लेंगे।पहले तो आप भी लेने से इंकार कर देंगे पर ले भी ली तो आप उसे कैसे गिनेंगे
Third party image reference
हम आपको ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे दरअसल चीन में एक शख्स ने ऐसा ही किया है उसने पहली कार खरीदी और उसका इंस्टॉलमेंट चिल्लर से ही किया तो सोचिये लेने वाले ने कैसे गिना होगा।ग्राहक ने जो कार खरीदी उसकी कीमत 40 लाख रूपय थी और उसका पहले इंस्टॉलमेंट था 6.5 लाख रूपय का यह शख्स इस बात पर अड़ गया कि वह कार की पहली इंस्टॉलमेंट चिल्लर से ही करेगा इतनी ही राशि के चिल्लर बॉक्स में भरकर शो रूम में पहुंचा दिया आप सोच ही सकते हैं इसे गिनने के लिए रूम का सारा स्टाफ लग गया इन्हें कितने में उन्हें 3 से 4 घंटे लग गएऔर यह कारनामा सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।
Third party image reference
0 Comments