नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में बात करेंगे भारत पाक की बीच हुए मुकाबले में दिखाई गयी इस लड़की का जो की इस खेल के दौरान सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुई थी।
इस खेल के दौरान काफी चीज़े देखी गयी और और काफी चीज़ो को सराहा गया,खेल का परिणाम ये रहा की भारत खेल तो जीत गया लेकिन दिल रिज़ला जीत ले गयी। जी हां दोस्तों जिस लड़की की तस्वीर खेल के दौरान मशहूर हुई उनका नाम रिज़ला था जो की कराची की रहने वाली थी जो पिछले कुछ वक्त से दुबई में रह रही है।
Third party image reference
भारत पाक वाले खेल के बीच वो मैदान में बैठ कर खेल का आनंद ले रही थी और उनको खबर भी नहीं थी कैमरे की नज़र उन पर थी, एक न्यूज़ चैनल से बात करने के दौरान रिज़ला ने बताया की वो बेहद खुस है जिस प्रकार लोगो ने उन्हें सराहा है।
Third party image reference
साथ ही साथ वो ये भी बताती है की उस दिन मुझे पाकिस्तान के हरने का दुःख था जब में घर लोटी तो मेरे एक दोस्त ने मुझे संदेश भेजा जिसमे मेरी तस्वीर के साथ लिखा हुआ था की बेशक खेल भारत ने जीत लिआ लेकिन दिल पाकिस्तान जीत ले गयी और उनके एक मित्र ने ये भी बताया की आपको रेडियो वाले कुछ लोग ढूंढ रहे है।
रिज़ला ने उन सभी भारतीओ का शुक्रिया कहा जो की उन्हें उनका फैन बता रहे है।
Third party image reference
हमे आशा है दोस्तों की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा, आप इस पोस्ट को लाइक करे और हमे फोलोव करना न भूले।
0 Comments