नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको अपने देश के बारे में ऐसी बाते बताने जा रहे है जिन्हे सुनकर आपको गर्व होगा अपने हिंदुस्तानी होने पर, ज्यादातर भारतीय इस खबर से बेखबर है, आज के लेख में हम आपको बताएंगे की हमारा भारत देश किस किस चीज़ में दुनिआ के और देशो से आगे है।
1.कुंभ मेले की भीड़ अंतरिक्ष से भी दिखती है।
Third party image reference
साल 2011 में संगम के तट पर आयोजित कुंभ मेले में पूरी दुनिया की ऐसी भीड़ जुटी थी कि इस भीड़ को अंतरिक्ष से भी देखा गया था. है न हैरानी वाली बात?
2.दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड।
Third party image reference
चायल हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा स्थान है जहां एक मिलिट्री स्कूल भी है. 2444 मीटर की उचाई पर पर यह पूरी दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड है.
3.चंद्रमा पर भारत ने ही पहलेपहल पानी खोजा था।
Third party image reference
भारत के चंद्रयान नामक सैटेलाइट ने चंद्रमा के मिनरलॉजी मैपर की मदद से चंद्रमा के सतह पर पहली बार पानी खोज निकाला था.
4.भारत के पहले रॉकेट को साइकिल पर ले जाया गया था|
Third party image reference
भारत का पहला रॉकेट इतना हल्का था कि इसे लॉन्चिंग स्टेशन पर साइकिल के करियर पर रख कर ले जाया गया था.
5.दुनिया में दूसरे सबसे अधिक अंग्रेजी बोलने वाले भारत में हैं|
Third party image reference
इस खबर को सुनकर आप जरुर चौक जायेंगे की अब इसे अंग्रेजों का प्रभाव कहें या फिर अंग्रेजी बोलने पर मिलने वाले बेहतर रोजगार, मगर भारत अंग्रेजी बोलने वालों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आता है.
हमे आशा है की आपको हमारा लेख बेहद पसंद आया होगा, इस पोस्ट को आप लाइक करे और साथ ही साथ कमेंट करे और नीचे दिए गए पीले फोलोव बटन पर क्लिक करे हमे फोलोव करे।
0 Comments