नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में बात करेंगे की सोनी टीवी चैनल पर दिखाई जाने वाली फिल्म सूर्यवंशम की आख़िरकार क्या कारण है, की ये फिल्म लगातार बार बार इस चैनल पर आ जाती है। तो आइये दोस्तों जानते है की इसके पीछे की वजह का|

वैसे तो ऐसी काफी फिल्मे है जो की टीवी पर बार बार दिखाई जाती है, पर आपने सूर्यवंशम फिल्म को टीवी पर दूसरे या तीसरे दिन देखने को जरूर मिल जायगी, आपको बता दे अमिताभ जी की अंतिम फिल्म थी जिसमे उन्होंने हीरो के रोल में काम किआ था।

Third party image reference
अब बात करते हे की को ये फिल्म बार बार क्यों दिखाई जाती है, वैसे तो इसके कई मुख्य कारण है पर उनमे से सबसे बड़ा कारण है की जब ये फिल्म रिलीज़ हुई थी तभी सोनी मैक्स चैनल भी लांच हुआ था, उसी समय पर सोनी के निर्माताओं ने इस फिल्म के सौ साल तक टीवी पर दिखने के राइट खरीद लिए थे, जिसके कारण इस फिल्म को सोनी चैनल पर बार बार दिखने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

Third party image reference
जब इस फिल्म को टीवी पर दिखाया जाता है तो चैनल को काफी अच्छी टीआरपी भी मिलती है और खास बात ये भी है की इसे लोगो द्वारा पसंद भी किया जाता है, और इस फिल्म से काफी सिखने को मिलता है। आपको ये बात भी बता दे की इस फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री का एक दुर्घटना में निधन भी हो गया।

Third party image reference

हमे आशा है की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा आप हमे लाइक करे और साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ इस खबर को शेयर करे।और नीचे दिए हुए पीले बटन को दबाना न भूले।