नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे कैसे आपके सामने आपके साथ धोखाधड़ी होती है जब आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने जाते है तब आपको पता भी नहीं होता और आपके साथ कम ईंधन भर दिए जाता है।

देशभर में जहां पेट्रोल पंपों द्वारा कम तेल डालने के मामले सामने आते रहे हैं, इस गड़बड़झाले में वाहन चालकों को अच्छी खासी चपत लग रही है। इसका खुलासा हुआ है एक अख़बार के हाथ लगी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की छापेमारी की रिपोर्ट से हुआ।

Third party image reference
विभाग के नियमानुसार, किसी भी पेट्रोल पंप पर लगी पेट्रोल व डीजल मशीन पर 5 लीटर तेल डालते हुए की डिलीवरी करते हुए 25 एमएल तेल कम या ज्यादा डलना जायज माना जाता है।

Third party image reference
लेकिन हरियाणा में ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें इससे काफी कम तेल डाला जा रहा था। इस बात से वाहन चालक अंजान थे और ये सब हो भी उनकी आंखों के सामने रहा था।

Third party image reference
मान लें कि आप पेट्रोल पम्प पर गए और 600 रुपये का पेट्रोल डलवाया। 600 रुपये का पेट्रोल भरवाने में करीब 1 सवा मिनट का समय लगता है। आपका सारा ध्यान मीटर की रीडिंग पढ़ने में निकल जाता है और अगर इस बीच 10 सेकंड के लिए भी स्विच ऑफ होता है तो समझ लीजिए कि आपके 600 रुपये के पेट्रोल में करीब 50-100 रुपये का टांका यह शातिर लगा देते हैं। जिससे आपके साथ धोखाधड़ी होती है और आपको भनक तक नहीं लगती।

Third party image reference
कई पेट्रोल पंपों पर मशीनों में टेंपरिंग कर उनके वाहनों कम डीजल व पेट्रोल डाला जाता है। ये शिकायतें जब हरियाणा सरकार तक पहुंची तो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ा गया। विभिन्न जिलों के पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की गई जिसमें इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ। विभाग ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप संचालकों के चालान करते हुए लाखों रुपये कम्पाउंडिंग फीस वसूली|

हमे आशा है आपको हमारी दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी तो आप इसे लाइक करे और साथ ही साथ हमे फोलोव करना न भूले हम ऐसी ही मज़ेदार खबरे लाते रहते है।