दोस्तों अगर आप भी अपने लिए एक अच्छी बाइक देख रहे हैं तो Hero Xtreme 250r आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है हाल ही में Hero कंपनी की Xtreme 125cc की सफलता के बाद हीरो ने 250cc में लॉन्च करी थी वैसे तो 250cc का जो सेगमेंट है इसमें काफी कम ही बाइक है लेकिन लेकिन इस बार हीरो ने भी अपना दाव खेला है| चलिए जानते हैं और भी इस मोटरसाइकिल के फीचर के बारे में
इंजन और परफॉर्मेंस
दोस्तों अगर बात करें इंजन के बारे में तो यह गाड़ी 250cc के साथ Dual-cylinder एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 29.5 bhp की पावर और 25 Nm का टोर्क देती है इसमें आपको 6 स्पीड गियर दिए गए हैं जो कि आपको आरामदायक सवारी का अहसास देती हैऔर बिल्कुल भी थकावट महसूस नहीं होने देती |
डिजाइन और लुक
दोस्त अगर बात की जाए इस गाड़ी की डिजाइन की तो यह गाड़ी एकदम स्पोर्टी लुक देती है जो की बिल्कुल रेसर जैसा feel देती hai 250cc के साथ यह गाड़ी दिखने में बहुत भारी भरकम लगती है| यह मोटरसाइकिल तीन अन्य कलर में भी मौजूद है
फीचर्स
अगर बात की जाए इस मोटरसाइकिल के फीचर के बारे में तो इसमें आपको Dual channel ABS मिलता है और साथ में आगे और पीछे Disc Brake मिलती है कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 36 kmpl का मिलता है,और Weight 167.7 kg है| इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें गाड़ी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको इसमें मिल जाती है जैसे की स्पीड, गियर, गाड़ी स्टैंड पर है या नहीं है आदि|
कीमत
Hero Xtreme 250r की कीमत आपको एक शोरूम एक लाख 80 हजार की पड़ती है जो कि ऑन रोड अलग-अलग आरटीओ के हिसाब से यह कीमत आपको 2 लाख से ऊपर On road पर जाएगी आप इसे किसी भी हीरो की डीलरशिप या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे के फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं|
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आप एक पावरफुल मशीन ढूंढ रहे हैं जो कि आपको रफ्तार के साथ-साथ अच्छे लुक्स भी दे और एक अच्छी पावर भी दे यह बाइक आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगी| इस मोटरसाइकिल के लिए आपकी क्या राय है वह हमें जरूर नीचे कमेंट में लिखकर बताएं और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें फॉलो कीजिए
0 Comments